असम। शिबसागर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और असम के प्रभारी विकास उपाध्याय इस समय अपने प्रभार राज्य असम के दौरे पर हैं. दल-बदल के कारण निर्मित हुई आगामी उपचुनाव को लेकर विकास उपाध्याय के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

उपचुनाव के लिए रणनीति तैयार करने एवं संगठन में नई ऊर्जा का संचार करने AICC सचिव विकास उपाध्याय आज अपर असम के शिबसागर जिले के थौवरा ब्लॉक के नेमुगुरी पंचायत, पारिजाद पंचायत और बौखरबेंगना पंचायत में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे.

इस बैठक कार्यक्रम में विकास उपाध्याय ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के चलते दल-बदल करने वाले किसी भी जनप्रतिनिधि को आमजनता कभी माफ नहीं करेगी. ऐसा कर के वो जनप्रतिनिधि अपने जनता के विश्वास का अपमान करता हैं.

हम बता दें कि थौवरा विधानसभा के विधायक ने जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है, जिसके कारण इस सीट में उपचुनाव होने वाले हैं. अपर असम में थौवरा विधानसभा समेत 3 सीट ऐसे हैं, जहां उपचुनाव होने हैं. इन्हीं उपचुनाव में कुशल रणनीति तैयार कर जीत हासिल करने के लिए विकास उपाध्याय असम पहुंचे हैं.

थौवरा ब्लॉक कांग्रेस की इस बैठक में आज कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लगभग 10 बीजेपी कार्यकर्ता ने कांग्रेस में प्रवेश लिया. प्रभारी महोदय के उपस्थिति में कांग्रेस प्रवेश करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आगामी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने का संकल्प लिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus