रायपुर. दिल्ली के सूत्रों के मुताबिक एआईसीसी जल्द ही छत्तीसगढ़ में गोपनीय सर्वे का काम कराने जा रही है. इस बार सर्वे की शुरुआत उन विधानसभा क्षेत्रों से होगी जहां पार्टी के मौजूदा विधायक हैं. इसी महीने मार्च में ये सर्वे का काम शुरु होने की संभावना है.
पार्टी आलाकमान ने सर्वे में सबसे पहले मौजूदा विधायकों की परफॉर्मेंस आंकने का फैसला किया है ताकि खराब परफॉर्मेंस वालों को छांटा जा सके. सर्वे में इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि मौजूदा विधायकों के क्षेत्र में अगर विधायक की टिकट कटने की सूरत आती है तो उसकी जगह किसे टिकट दिया जा सकता है. सर्वे में पार्टी के अंदर और क्षेत्र में विधायक की पकड़ आंकी जाएगी. दूसरे फेज में उन विधानसभा सीटों पर सर्वे का काम कराया जाएगा जहां पार्टी के विधायक नहीं है. पार्टी यहां उन चेहरों की पहचान करेगी जो चुनाव में जीतने की क्षमता रखते हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में विधायकों की टिकट ना काटे जाने को प्रदेश में पार्टी की हार की प्रमुख वजह बताई गई थी. इस बार पार्टी हर विधायक की रिपोर्ट उसके दावेदारी ठोंकने से पहले पुख्ता तौर पर तैयार कर लेना चाहती है ताकि हार सकने वाले उम्मीदवारों की टिकट काटने में कोई दबाव काम न कर सके.