ICC Champions Trophy 2025, 2nd Semifinal, SA vs NZ: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार आज दोपहर 2:30 बजे से लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के लिए एक अच्छी और न्यूजीलैंड के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, साउथ अफ्रीका टीम के धाकड़ खिलाड़ी की चोट से पूरी तरह से ठीक हो गया है।

बता दें कि साउथ अफ्रीका के मौजूदा उप-कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर एडेन मार्करम को इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनका नॉकआउट मैच में खेलना मुश्किल लग रहा था, लेकिन अब टीम के लिए राहत भरी खबर आई है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने X पर जानकारी देते हुए लिखा कि एडेन मार्करम ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच के चयन के लिए उपलब्ध हैं।

साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज के 3 में से 2 मैच में दर्ज की जीत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। उन्होंने ग्रुप स्टेज के 3 में से 2 मैच अपने नाम किए, जबकि एक मैच बारिश में धुल गया। अब टीम की कोशिश न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाने की होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

टेम्बा बवुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वान डेर डूसन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रायन रिकेलटन, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H