स्पोर्ट्स डेस्क. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के होनहार बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) का वनडे क्रिकेट में शतकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. रविवार को नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 175 रनों की पारी खेली जो उनके वनडे करियर (ODI Career) का पहला शतक रहा. 2017 में वनडे डेब्यू करने के बाद यह उनका 50वां मैच था. जिसमें उन्होंने 126 गेंदों में 17 चौके और सात छक्के की मदद से 175 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने शीर्षक्रम के बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसे (25) और हेनरी क्लासेन (28) के साथ क्रमशः 62 और 51 रन की साझेदारियां निभाई.

READ MORE : RCB Vs MI, IPL 2023 : हिटमैन Rohit Sharma और KING KOHLI की भिड़ेगी टीम, ताबड़तोड़ होगी रनों की बारिश, जानिए पिच रिपोर्ट

दक्षिण अफ्रीका के 32 रन पर दूसरा विकेट आउट होने के बाद मार्करम क्रीज पर उतरे. उन्होंने 47 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. इसके बाद उन्होंने तीसरे और चौथे विकेट लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया. 28 वर्षीय मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने 86 गेंदों में अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया.

Aiden Markram ने खेली शतकीय पारी

एडेन मार्करम के इस तूफानी पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी (Batting) करते हुए 8 विकेट पर 370 रन बनाए. डेविड मिलर ने 61 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की बदौलत 91 रन की तेजतर्रार पारी खेली. मार्करम और मिलर ने 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.

READ MORE : Salim Durani Death: नहीं रहे फैंस की मांग पर छक्का लगाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के ‘रोमांटिक हीरो’ सलीम दुर्रानी…

मार्करम ने अपने वनडे करियर की शुरुआत बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 2017 में डेब्यू कर किया था. नीदरलैंड के खिलाफ खेला गया मैच उनके वनडे करियर का 50वां मैच था. इस दौरान उन्होंने 33.49 की औसत और 93.87 की स्ट्राइक रेट से 1440 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने छह हाफ सेंचुरी और एक शतक लगाए हैं. उन्होंने रनों के मामले में अपने देश के ही पीटर कर्स्टन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 40 वनडे मैचों में 1293 रन बनाए थे.