रायपुर। केंद्र सरकार के एलआईसी को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने की घोषणा के विरोध में ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIIEA) 4 फरवरी को देशव्यापी आंदोलन करेगी. बीमा कर्मचारी भोजनावकाश के पहले एक घंटे के वॉक आऊट हड़ताल पर जाएंगे.
संगठन के सहसचिव धर्मराज महापात्र ने कहा कि वर्तमान में सरकार के पास LIC में 100% हिस्सेदारी है. सरकार के इसे सूचीबद्ध करने का फैसला स्पष्ट रूप से राष्ट्रीय हितों के खिलाफ है. आज एलआईसी जीडीपी की वृद्धि दर से बहुत अधिक दर से वृद्धि कर रही है. ऐसे समय में जब सरकार को घटते-बढ़ते संकट के चलते कर संग्रह में का गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है, LIC के विनिवेश का अर्थ कॉर्पोरेट घरानों के लाभ के लिए कीमती संसाधनों को बेचना भर होगा.