शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित एम्स भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. सीबीआई ने शनिवार को धीरेंद्र प्रताप को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.

मेडिकल संबंधी बिल पास करने के लिए डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉन्ट्रैक्टर से 1 लाख रुपए की डिमांड की थी. जिसके बाद शाहपुरा क्षेत्र में विष्णु रेस्टोरेंट के पास सीबीआई ने कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ेः बीच सड़क पर पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, BJP नेता ने महिला यातायात सूबेदार के ऊपर चढ़ाई कार

धीरेंद्र प्रताप सिंह इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी हैं। भोपाल के इंडियन फॉरेस्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक रह चुका है। एम्स में डेपुटेशन पर तैनात थे.

इसे भी पढ़ेः मुख्यमंत्री कल खरगोन के दौरे पर, मजदूरों के खातों में डालेंगे 321 करोड़ रुपए

बता दें कि मेडिकल संबंधी बिल पास कराने के लिए मेडिकल कॉन्ट्रैक्टर से पैसे की डिमांड की थी. इसके बाद कॉन्ट्रैक्टर ने सीबीआई से इसकी शिकायत की थी. सीबीआई ने कॉन्ट्रैक्टर को रकम लेकर डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह को देने के लिए भेजा. इसके बाद कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ेः राष्ट्रवादीता पर बीडी शर्मा-दिग्विजय भिड़े, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा- क्या मदरसा के अंदर राष्ट्रवादी तैयार होते हैं?