Lalu Yadav Health Update: राजद सुप्रीमो लालू यादव इस समय दिल्ली एम्स में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने लालू प्रसाद की तबीयत को लेकर जानकारी दी है. गौरतलब है कि बीते 2 अप्रैल को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.

पांच दिन अभी अस्पताल में रहेंगे लालू यादव

लालू यादव का इलाज कर रहे एम्स के डॉक्टरों ने बताया है कि, लालू प्रसाद का घाव धीरे-धीरे भर रहा है. उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.डॉक्टरों ने बताया कि, लालू यादव डायबिटीज के मरीज हैं, ऐसे में घाव सूखने में वक्त लग रहा है. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि, लालू यादव अभी और पांच दिन अस्पताल में भर्ती रहेंगे. इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

कंधे और पीठ पर मिले थे घाव के निशान

गौरतलब है कि 2 अप्रैल की सुबह अचानक आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी थी. हालांकि इस बीच उनका ब्लड शुगर काफी बढ़ गया, जिसके बाद उन्हें पटना के प्रकाश अस्पताल में ही भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया. लालू यादव के कंधे और पीठ पर घाव के निशान भी मिले थे. इस दौरान राबड़ी देवी और परिवार के अन्य लोग उनके साथ मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘नीतीश कुमार हम लोग के नेता हैं और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा’