दिल्ली. भारत में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. देश में ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इन बढ़ रहे मामलों के साथ ही प्रशासन और आम जनता में तनाव का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए केस सामने आए हैं. अब देश के हालात ये है कि यहां ओमिक्रोन वैरियंट मरीजों की संख्या 3007 के करीब पहुंच गई है. वहीं, इसे कई लक्षण भी देखें जा रहे हैं.

अब ऐसे में प्रशासन के समक्ष सबसे ज़रूरी मुद्दा कोविड 19 वैक्सीन और उचित रूप से कोरोना परीक्षण को लागू कराना है जिससे अधिक से अधिक आबादी संक्रमण से सुरक्षित रह सके. ओमिक्रॉन के लक्षणों के बारे में हेल्थ एक्सपर्ट्स के द्वारा समय-समय पर जानकारी दी जा रही है. हालांकि, यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एनालिसिस ने इस वेरिएंट के चार सबसे आम लक्षण बताए हैं. जिसमें खांसी, थकान, कफ और नाक बहना है.

इसे भी पढ़ें – यात्रीगण सावधान! बिलासपुर रेल मंडल में तीसरी लाइन का होगा काम, 11 जनवरी से इन ट्रेनों की आवाजाही रहेगी प्रभावित… 

वहीं, एम्स ने ओमिक्रॉन के ऐसे 5 लक्षणों को सूचीबद्ध करते हुए इन्हें अनदेखा ना करने की चेतावनी दी है. इन 5 लक्षणों के दिखने का मतलब है कि आपका संक्रमण गंभीर है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अचानक त्वचा, होंठ या नाखून का रंग बदल रहा हो तो भी अलर्ट हो जाने की जरूरत है.

ओमिक्रॉन के 5 लक्षण

1- सांस लेने में कठिनाई.
2- ऑक्सीजन सैचुरेशन में गिरावट.
3- सीने में लगातार दर्द/दबाव महसूस हो.
4- मेंटल कन्‍फ्यूजन या या प्रतिक्रिया न दे पाएं.
5- अगर लक्षण 3-4 दिन से ज्‍यादा रहें या बिगड़ते जाएं.

इसे भी पढ़ें – सर्दियों के मौसम में खुद को रखना है हेल्दी, तो इस्तेमाल करें उड़द बाजरे की खिचड़ी, जानिए इसकी रेसिपी … 

देश में एक्टिव केस 3.7 लाख

भारत में एक्टिव केस बढ़कर 3.71 लाख हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 85,962 एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में अब तक 1,49,66,81,156 वैक्सीन की डोज लग गई हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 94,47,056 डोज लगी हैं. देश में ओमिक्रॉन के अब तक 3007 केस सामने आ चुके हैं. हालांकि, इनमें से 1199 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

कहां हैं कितने मामले

महाराष्ट्र में 876, दिल्ली में 465, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284, गुजरात में 204 केस सामने आए हैं. वहीं, तमिलनाडु में 121, हरियाणा में 114, तेलंगाना में 107, ओडिशा में 60, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्र प्रदेश में 28, बंगाल में 27, गोवा में 19, असम में 9, मध्यप्रदेश में 9, उत्तराखंड में 8 केस सामने आ चुके हैं.