नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की नर्स यूनियन के अध्यक्ष हरीश काजला को अस्पताल प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया. निलंबन का विरोध करते हुए मंगलवार को नर्स यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी. 22 अप्रैल को ओटी मरीज की सेवा बाधित होने के मामले पर कार्रवाई करते हुए अस्पताल प्रशासन ने सोमवार रात नर्सिंग अधिकारी हरीश कुमार काजला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. काजला के निलंबन को रद्द करने और यूनियन के सदस्यों के खिलाफ सभी प्रकार की जवाबी कार्रवाई को रोकने की मांग की जा रही है.

बड़ा हादसा टला: धू-धूकर जला तेल से भरा टैंकर, पेट्रोल भरवाने जा रहे टैंकर में अचानक उठने लगी लपटें, समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

एम्स नर्स यूनियन ने हरीश काजला के निलंबन को रद्द करने की रखी मांग

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया को लिखे पत्र में नर्स यूनियन ने कहा कि एम्स नर्स यूनियन के अध्यक्ष हरीश काजला को बिना उचित कारण बताए निलंबित करने के आपके एकतरफा फैसले के जवाब में यूनियन ने एक आपातकालीन कार्यकारी बैठक बुलाई है और तत्काल मांग करते हुए सुबह 8 बजे, 26/4/2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. हमारी मांग है कि हरीश कुमार काजला के निलंबन को रद्द कर दिया जाए, साथ ही यूनियन के अधिकारियों और मुख्य ओटी के यूनियन सदस्यों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई न की जाए.

नल से पानी भरने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद, महिला की गला रेतकर की हत्या, उसके पति को भी चाकू से गोदा

हरीश काजला पर रेजिडेंट डॉक्टर से बदसलूकी का आरोप

एक बयान में एम्स नर्स यूनियन ने कहा कि इस पूरे मुद्दे पर अपनी बात कहने और राय रखने के लिए हमें न तो बुलाया गया और न ही हमसे संपर्क किया गया, जिसके कारण हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हुए. मामले को लेकर एम्स आरडीए ने कहा कि हरीश काजला का निलंबन उनके दुर्व्यवहार और एक रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने को लेकर की गई कार्रवाई है. जो कोई भी इस मामले को राजनीतिक लाभ के लिए मोड़ रहा है, ध्यान रखे कि आरडीए, एम्स हमेशा अपने स्टाफ के स्वाभिमान के लिए लड़ता आया है.

पंजाब-दिल्ली के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट, भगवंत मान ने कहा- ‘वर्ल्ड क्लास स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे’, केजरीवाल ने कहा- ‘एक-दूसरे से सीखने की कोशिश’