नई दिल्ली. एम्स दिल्ली की फैकल्टी एसोसिएशन ने संस्थान के निदेशक के सभी कर्मचारियों के लिए फेशियल बायोमीट्रिक हाजिरी दर्ज कराने के फैसले का विरोध किया है.
एसोसिएशन ने निदेशक को लिखे पत्र में कहा कि एम्स में काम करने वाले फैकल्टी सदस्यों की ड्यूटी का कोई निश्चित समय नहीं है. फैकल्टी कई बार चिकित्सीय सेवाओं और शोध कार्यों के लिए अतिरिक्त समय में भी काम करते हैं.
फैकल्टी शिक्षण, अनुसंधान और स्वास्थ्य देखभाल में योगदान के लिए कभी समय नहीं देखते. एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अचल श्रीवास्तव ने लिखा है कि संस्थान के अस्तित्व के छह दशकों में फैकल्टी सदस्यों को कभी इस तरह हाजिरी लगाने की जरूरत महसूस नहीं हुई. इसके बावजूद उन्होंने अपने कामकाज से संस्थान को मिशन की सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने में मदद की है.