रायपुर/सिंगापुर। AIIMS रायपुर ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया है। संस्थान के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग को प्रतिष्ठित यूरोपियन सोसाइटी ऑफ मेडिकल ऑन्कोलॉजी (ESMO) एशिया कांग्रेस 2025 में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर अवॉर्ड (Best Poster Award) से सम्मानित किया गया। यह सम्मेलन 5–7 दिसंबर 2025 तक सिंगापुर के Suntec Convention & Exhibition Centre में आयोजित हुआ।

अवार्ड विजेता डॉ. स्वरूपा माधुरी रथ, पीजी जूनियर रेज़िडेंट ने 5 दिसंबर को शोध प्रस्तुत की। यह अध्ययन विभागाध्यक्ष प्रो. सिद्धार्थ नंदा के मार्गदर्शन एवं डॉ. पापुजी मेहर, एसोसिएट प्रोफेसर, के सह-लेखन में संपन्न हुआ है। AIIMS रायपुर के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने टीम को बधाई देते हुए कहा, “यह उपलब्धि उत्कृष्ट कैंसर शोध और रोगी-केंद्रित देखभाल के प्रति AIIMS रायपुर की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। हमारी टीम का काम न केवल संस्थान बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।”

शोध का प्रमुख विषय

अध्ययन में उन रोगियों की गंभीर समस्या पर ध्यान केंद्रित किया गया, जो ओरल कैविटी कैंसर के उपचार के दौरान रेडिएशन-जनित म्यूकोसाइटिस से पीड़ित होते हैं। इस स्थिति में दर्दनाक मुँह के छाले, निगलने में कठिनाई, भोजन सेवन में कमी, वजन घटने जैसी समस्याएं होती है। टीम ने लो-लेवल लेज़र थेरेपी (LLLT) को एक सहायक उपचार के रूप में परखा, जिसके परिणामस्वरूप म्यूकोसाइटिस की तीव्रता में कमी, रोगियों के आराम में वृद्धि एवं उपचार के दौरान पोषण बनाए रखने में बेहतर सहायता देखी गई।

अंतरराष्ट्रीय सम्मान का महत्व

ESMO एशिया दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी और सम्मानित ऑन्कोलॉजी प्लेटफ़ॉर्म में से एक है। इस मंच पर AIIMS रायपुर की सफलता न केवल संस्थान की शोध क्षमता को दर्शाती है, बल्कि भारत की उभरती हुई मेडिकल रिसर्च शक्ति का भी प्रमाण है।