चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को बड़ा झटका लगा है. दरअसल अखिल भारतीय जाट महासभा (AIJMS) ने पंजाब की महिला शाखा के अध्यक्ष पद से नवजोत कौर को हटा दिया है और उनकी जगह पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जय इंदर कौर को AIJMS का नया चेयरमैन बना दिया गया है.

VIDEO: एक बार फिर अनूठे अंदाज में नजर आए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, बकरी का दूध निकालते आए नजर

अमरिंदर सिंह की बेटी जय इंदर कौर को अखिल भारतीय जाट महासभा की पंजाब महिला शाखा का नया अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद AIJMS के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. AIJMS की ओर से कहा गया कि सार्वजनिक जीवन में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए इंदर कौर संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी और समाज के उत्थान के लिए काम करेंगी. जय इंदर कौर ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की जगह ली है. नवजोत कौर सिद्धू को पिछले साल इस पद पर नियुक्त किया गया था.

पंजाब में 70 साल के पूर्व विधायक निर्मल सिंह निम्मा ने रचाई दूसरी शादी, जानिए कौन बनी हमसफर

पिछले साल कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बनाई थी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस

गौरतलब है कि पिछले साल नवजोत सिंह सिद्धू से मतभेदों के चलते कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बना दिया गया था. हालांकि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ भी नवजोत सिंह सिद्धू की नहीं बनी और सिद्धू खुलेतौर पर चन्नी का विरोध करते रहे. इधर दिसंबर में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कांग्रेस से अलग होकर अपनी अलग पार्टी पंजाब लोग कांग्रेस बना ली, जो चुनाव मैदान में बीजेपी और सुखदेव सिंह ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ खड़ी हुई है. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब लोक कांग्रेस बनाने के बाद से ही इंदर कौर राजनीति में एक्टिव नज़र आ रही हैं. हाल में ही समाप्त हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में इंदर कौर एक्टिव नज़र आई और पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रचार का जिम्मा भी संभाल रखा था.