पटना। बिहार में नई नवेली पार्टी जन सुराज पूरे प्रदेश में दौर कर जनता को साधने में लगी है। इसी बीच एक और पार्टी ने इस बार राज्य में होने वाले चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने का फैसला किया है। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है।
सियासी पारा चढ़ा हुआ है…
बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 18 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 5 पर जीत भी हासिल की थी। इतना ही नहीं, कई सीटों पर आरजेडी के प्रत्याशियों की हार में भी ओवैसी के प्रत्याशियों को जिम्मेदार माना गया था। इसको लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है।
ओवैसी ने जानकारी दी है कि उनकी पार्टी बिहार में होने वाले चुनावों में पूरी ताकत से उतरेगी। उन्होंने बहादुरगंज से अपने उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है। ओवैसी 3 मई को बहादुरगंज में और 4 मई को किसी दूसरी जगह जनसभा करेंगे। उनका कहना है कि उनकी पार्टी एआईएमआईएम अच्छा प्रदर्शन करेगी। उनके उम्मीदवार पिछली बार से ज्यादा सफल होंगे। सीमांचल की जनता उन विधायकों को सबक सिखाएगी जिन्होंने उनका साथ छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस बार बिहार में और भी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।
तेजस्वी यादव की टेंशन
जानकारी के अनुसार एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच इस चुनाव में सीधी लड़ाई होने वाली है। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया कि वे इस बार भी चुनाव लड़ेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें