नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए डोभाल ने कहा कि भारत को न केवल सीमाओं पर, बल्कि आर्थिक रूप से भी हर तरह से खुद को मजबूत करना होगा, ताकि हमलों और अधीनता के दर्दनाक इतिहास का ‘बदला’ लिया जा सके। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने भारत के युवाओं से ‘इतिहास का बदला’ लेने को कहा था. ओवैसी ने “इतिहास का बदला” लेने वाले बयान पर NSA डोभाल की आलोचना की. ओवैसी ने पूछा, “अगर आज यह कहा जा रहा है कि ‘इतिहास का बदला लो’, तो महात्मा गांधी के हत्यारे का धर्म क्या था?
ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए NSA डोभाल के इस दावे पर सवाल उठाया कि भारत ने दूसरे देशों पर हमला नहीं किया. उन्होंने कहा कि चोल वंश के राजाओं ने आज के “श्रीलंका, मालदीव, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड” पर राज किया था. छत्रपति संभाजीनगर महाराष्ट्र के उन 29 शहरों और बड़े कस्बों में से एक है, जहां 15 जनवरी को नगर निगम चुनाव होने हैं.
नई दिल्ली में पिछले हफ्ते शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए, अजीत डोभाल ने कहा था कि भारत को न सिर्फ अपनी सीमाओं पर, बल्कि आर्थिक रूप समेत हर तरह से खुद को मजबूत करना होगा, ताकि हमलों और गुलामी के दर्दनाक इतिहास का “बदला” लिया जा सके. इस दौरान डोभाल ने पूछा, “हम एक प्रगतिशील समाज हुआ करते थे. हमने दूसरी सभ्यताओं या उनके मंदिरों पर हमला नहीं किया, लेकिन हम सुरक्षा के मामले में खुद जागरूक नहीं थे.
AIMIM प्रमुख ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इतिहास में ‘कमजोर’ हैं. AIMIM नेता ने कहा, “डोभाल कहते हैं कि भारत ने कभी दूसरे देशों पर हमला नहीं किया, लेकिन वह शायद इतिहास में अच्छे नहीं हैं. भारत के चोलों ने श्रीलंका, मालदीव, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड पर राज किया था.” ओवैसी महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में नगर निगम चुनावों के प्रचार के आखिरी दिन जनसभा को संबोधित कर रहे थे. यहां पर नगर निगम चुनाव के लिए कल गुरुवार (15 जनवरी) को वोट डाले जाएंगे.
ओवैसी ने स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस के योगदान पर भी सवाल उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि संघ संस्थापक केबी हेडगेवार को खिलाफत आंदोलन का समर्थन करने के लिए जेल भेजा गया था न कि अंग्रेजी हुकूमत का विरोध करने के लिए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


