Bihar Politics: बिहार AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि, जो नौकरशाह का पैर छूता हो, प्रधानमंत्री का पैर छूता हो उसने बिहार को शर्मशार करने का काम किया है. अख्तरुल ईमान ने कहा कि, में सीएम का सम्मान करता हूं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री का पैर छूने का काम किया है, उसका खेद व्यक्त करता हूं. इससे बिहार की गरिमा धूमिल हुई है.
वहीं, जेडीयू नेता मुर्शीद आलम को पार्टी में शामिल कराने पर उन्होंने कहा कि, अभी तो यह झांकी है असली खेल अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि, उनके संपर्क में कांग्रेस और आरजेडी के कई बड़े नेता हैं. जल्द ही उन्हें पार्टी में शामिल करवाने का काम करेंगे.
सीएम नीतीश पर साधा निशाना
अख्तरुल ईमान ने सीएम नीतीश कुमार की आगामी यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि, एक बार नहीं हजार बार यात्रा कर लें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि, बिहार के गरीब, किसान और मजदूरों की गाढ़े खून और पसीने की कमाई से करोड़ों खर्च कर दे, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं होगा. बल्कि सीमांचल में आपकी यात्रा से जो खर्च होगा उस रुपये से यहां एक अस्पताल दे दीजिए.
ये भी पढ़ें- मेडिकल कराने गए दो शराब तस्कर होमगार्ड को दांत काटकर हुए फरार, एक को फिर से पकड़ा, दूसरे की तलाश जारी
‘मुस्लिम नेताओं की स्थिति गुलामों जैसी’
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, एक बार फिर सांप्रदायिक ताकतें बिहार को दिवालिया कर रही हैं. मुसलमानों को नजरअंदाज करने का काम किया गया है. आरजेडी और कांग्रेस पार्टी में मुस्लिम नेताओं की स्थिति गुलामों जैसी है. बता दें कि गुरुवार को एआईएमआईएम पार्टी ने सीमांचल में जेडीयू को जोरदार झटका दिया है. जोकीहाट विधान सभा क्षेत्र से जेडीयू के पूर्व विधानसभा उम्मीदवार मुर्शीद आलम हजारों समर्थकों के साथ एआईएमआईएम में शामिल हो गए हैं. साथ ही पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Begusarai News: जमीनी विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या, पहले घोंटा गला फिर पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट