कुमार प्रदीप/गोपालगंज: जिले के एनएच- 531 पर तकिया याकूब गांव के पास 2 पक्षों में मारपीट हो गई. इस मामले में एक पक्ष से 1 एवं दूसरे पक्ष से 2 लोग घायलों गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया.

5 पर प्राथमिकी दर्ज 

इस मामले में एक पक्ष के अब्दुल हन्नान ने बताया कि हम गोपालगंज शहर से घर जा रहे थे, तभी बंजारी थावे बाईपास के तकिया जाने वाले मोड के पास कुछ लोग एकजुट होकर खड़े थे और मुझे घेर कर मारने लगे, तो मैं घायल हो गया. मेरे सिर में बहुत चोट आई है. इस मामले में पीड़ित ने सद्दाम सहित 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

फरार हो गए सभी

वहीं, दूसरे पक्ष के सहमत हुसैन ने बताया है कि मैं अपने दुकान पर था. एक दिन पहले मेरे दुकान पर ये लोग आए और तोड़ फोड़ कर चले गए. इसी बीच पूछताछ करने पर अनस सलाम सहित 4 लोगों ने मुझे मारपीट कर घायल कर दिया. ये सभी लोग एक राय बनकर मुझे मारने आए थे और फिर जब लोग जमा हुए, तो फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित ने बताया कि अनस सलाम सहित 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले की जांच करने में पुलिस जुट गई है. इस मामले में साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप ने बताया कि मारपीट की घटना की प्राथमिकी दोनों पक्षों ने दर्ज कराई है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर ज्यादती करने का आरोप लगा रहे है. पुलिस सभी मामलों को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेम प्रसंग में सनकी आशिक ने भाई की साली को उतारा मौत के घाट, फिर…