पश्चिम बंगाल (West Bengal) में वक्फ की जमीन को लेकर AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष इमरान सोलंकी (Imran Solanki) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स को वक्फ की संपत्ति बताया है. उन्होंने ये भी दावा किया कि राज्य सरकार ईडन गार्डन्स को किराया देती है. AIMIM के दावे पर बंगाल सरकार के मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. TMC नेता और मंत्री फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) ने कहा AIMIM बंगाल की एक पार्टी है. इसका राज्य में कोई महत्व नहीं है और जिस पार्टी का कोई आधार नहीं है, वह बेतुका दावा कर रही है.

खुशखबरी अब होली के दिन बंद नहीं रहेंगे ठेके! जानें कितने समय तक खुली रहेगी दुकानें, यहां देखें राज्यों की लिस्ट

गौरतलब है कि देश में इन दिनों वक्फ की संपत्ति को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. सरकार वक्फ संसोधन बिल लाने की तैयारी में है . इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के एक नेता ने नई बहस छेड़ दी है. पश्चिम बंगाल के AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष इमरान सोलंकी ने यह दावा किया है.

‘खर्च करने पड़े 45 कराेड़…’, चुनाव को लेकर एनसीपी MLA का बड़ा दावा, बोले- मैं 10-12 करोड़ में विधायक बना

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन नेता इमरान ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वक्फ की जमीन है. इमरान ने दावा कि 8000 वक्फ की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है, इन्हें जमीनों में ईडन गार्डन की जमीन भी शामिल है. कोलकाता की पार्क स्ट्रीट में भी उन्होंने वक्फ की 105 प्रॉपर्टी होने की बात कही है. कोलकाता में 2,595 एकड़ जमीन वक्फ की है.

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: 200 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका, शरीफ सरकार ने क्वेटा भेजे 200 ताबूत, इधर BLA ने Train Hijack का वीडियो जारी किया

इस मामले पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम का बयान सामने आया है. उन्होंने AIMIM एक नेता इमरान सोलंकी पर निशाना साधते हुए उनके बयान को बेतुका करार दिया है. हकीम ने कहा कि AIMIM बंगाल की एक पार्टी है, जिसका राज्य में कोई महत्व नहीं है और जिस पार्टी का कोई आधार नहीं है, वह बेतुका दावा कर रही है. उन्होंने कहा कि ईडन गार्डन्स को वक्फ की संपत्ति बताना सरासर गलत है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m