सोमवार को देशभर में पवित्र ईद का त्योहार मनाया जाएगा. सड़क पर नमाज पढ़ने पर कई राज्यों में लगाए गए पाबंदी के बीच AIMIM नेता वारिस पठान (Waris Pathan) का बयान सामने आया है. एआईएमआईएम नेता ने कहा कि अगर मस्जिद में जगह नहीं मिली तो वो सड़क पर ही नमाज पढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन उन्हें गिरफ्तार करना चाहे तो कर ले. महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड (Beed) की एक मस्जिद में हुए विस्फोट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यह बात कही.

म्यांमार के बाद अब छोटे से आईलैंड में आया भूकंप, 7.0 तीव्रता के झटके से कांपा ये देश, सुनामी का अलर्ट

AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा, “अगर मुझे मस्जिद में जगह नहीं मिली तो यकीन मानिए मैं सड़क पर नमाज़ पढ़ूंगा. ईद की नमाज़ अहम है और इसे घर पर अदा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, मैं सड़क पर नमाज़ पढ़ूंगा. पुलिस प्रशासन अगर कार्रवाई करना चाहता है, केस दर्ज करना चाहता है या फिर मुझे गिरफ्तार करना चाहता है, तो वे ऐसा कर सकते हैं.”

पाकिस्तान की सेना ने फिर की गलती! ड्रोन हमले में अपने ही 9 नागरिकों को मार डाला,12 आतंकियों को मारने का किया दावा

बीड की घटना पर क्या बोले?

वारिस पठान ने बीड जिले के मस्जिद में हुए विस्फोट पर कहा, “यह निंदनीय घटना है. ईद के एक दिन पहले बीड जैसी जगह पर ब्लास्ट होता है. मस्जिद की दीवार को जिलेटिन स्टिक से गिराने की कोशिश की जाती है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन ऐसी हिम्मत कहां से आती है लोगों को ये करने के लिए ये महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, जब कायदा-कानून, प्रशासन सख्त नहीं होता तब इन लोगों को हिम्मत आती है.”

‘देश में इतिहास बनकर रह जाएगा नक्सलवाद…’, बस्तर में 50 नक्सलियों के सरेंडर पर बोले अमित शाह

भड़काऊ बयान देने वालों पर रोक लगाने की मांग

उन्होंने आगे कहा, “मुसलमानों के खिलाफ आए  दिन अनाप शनाप बकवास की जाती है. वारिस पठान ने कहा जब ये बोला जाता है कि तुम्हारी मस्जिदों में घुस घुसकर तुमको मारेंगे तो इस तरह के नमूने आते हैं, इस तरह की हरकत करते हैं. सरकार अगर पहले उचित कदम उठा लेती और जिन लोगों ने भड़काऊ बयान दिए अगर उनको अरेस्ट कर लिया होता तो आज ये मस्जिद की दीवार तोड़ने की नौबत नहीं आती.

दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो युवकों की मौके पर ही मौत, दो की हालत नाजुक

उन्होंने आगे कहा कि, हम चाहते है कि सरकार और प्रशासन सख्त हो, जो भड़काऊ बयान देते हैं उन पर रोक लगाएं.” बता दें कि गेवराई तहसील के अर्धा मसला गांव की मस्जिद में तड़के करीब ढाई बजे विस्फोट हुआ था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m