वीरेंद्र कुमार/नालंदा। बिहार शरीफ के गगनदीवान मोहल्ला में हुई दिल दहला देने वाली मॉब लिंचिंग की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना में मारे गए मोहम्मद अतहर हुसैन के परिजनों से मिलने के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चार विधायकों का प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचा।

चार विधायकों ने जताई संवेदना

प्रतिनिधिमंडल में अमौर से विधायक अख्तरुल इमाम जोकिहाट से विधायक मुर्शिद आलम, वायसी से विधायक गुलाम सर्वर आलम और कोचधमान से विधायक सरवर आलम शामिल थे। विधायकों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया।

मॉब लिंचिंग को बताया सभ्य समाज पर धब्बा

अमौर विधायक अख्तरुल इमाम ने इस घटना को सभ्य समाज के लिए शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं। उन्होंने मांग की कि इस मामले में शामिल सभी दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

गिरिराज सिंह के बयान पर तीखा पलटवार

इस दौरान अख्तरुल इमाम ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हिजाब विवाद को लेकर दिए गए बयान पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर ऐसा मामला किसी नेता की बेटी से जुड़ा होता तो क्या वही भाषा इस्तेमाल की जाती? विधायक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को अपने शब्दों की मर्यादा समझनी चाहिए। AIMIM विधायकों ने स्पष्ट किया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई में वे उसे कभी अकेला नहीं छोड़ेंगे और इस मुद्दे को हर मंच पर उठाया जाएगा।