पटना। बिहार की राजनीति में महागठबंधन को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। गुरुवार को AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और किशनगंज विधायक अख्तरुल ईमान ने अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों के बीच RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सरकारी आवास का रुख किया। मकसद था- महागठबंधन (INDIA गठबंधन) में AIMIM को शामिल किए जाने की मांग को मजबूती से रखना।
ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई
अख्तरुल ईमान ने लालू यादव से मिलने की कोशिश की लेकिन लालू आवास पर कोई नेता या प्रतिनिधि उन्हें पत्र लेने तक नहीं मिला। इसके बाद AIMIM कार्यकर्ताओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। यह दृश्य राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया।
सेकुलर वोटों का बिखराव BJP को फायदा देगा
पत्र नहीं मिलने के बाद अख्तरुल ईमान ने प्रेस से कहा कि AIMIM बार-बार INDIA गठबंधन में शामिल होने की पहल कर रही है क्योंकि वह नहीं चाहती कि भाजपा को सेकुलर वोटों के बंटवारे से फायदा हो। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर लड़ना चाहिए लेकिन RJD का रवैया निराशाजनक है।
RJD मुसलमानों का नेतृत्व नहीं चाहती
गुरुवार रात को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अख्तरुल ईमान ने RJD पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि RJD मुस्लिमों का वोट तो लेना चाहती है, लेकिन मुस्लिम नेतृत्व को आगे नहीं आने देना चाहती। उन्होंने यह भी कहा कि AIMIM सीमांचल और अल्पसंख्यकों की आवाज को विधानसभा तक पहुंचाने के लिए लड़ रही है।

2005 जैसे हालात बने तो जिम्मेदार RJD होगी
ईमान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिहार में 2005 जैसे हालात दोबारा बनते हैं जहां भाजपा को अप्रत्याशित फायदा हुआ था तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से RJD की होगी। उन्होंने कहा कि AIMIM भाजपा को रोकने के लिए हमेशा एकजुटता की बात करता रहा है।
हम अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे
अख्तरुल ईमान ने कहा कि AIMIM जनता के भरोसे और सीमांचल की तरक्की के एजेंडे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी, चाहे गठबंधन हो या न हो। उन्होंने कहा जनता सब देख रही है कि कौन किन मुद्दों पर लड़ रहा है और कौन सिर्फ सत्ता के लिए खेल खेल रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें