महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के एक बड़े नेता इस्तीफा दे दिया. इस पर अभी तक पार्टी चीफ और प्रदेश के किसी भी अन्य नेता का बयान नहीं आया है. पार्टी के मुंबई अध्यक्ष हाजी फारुक मकबूल शाब्दी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि फारूक शाब्दी टिकट बंटवारे को लेकर नाराज थे, जिसकी जिम्मेदारी वारिस पठान और इम्तियाज जलील को दी गई थी. इस्तीफे में हाजी फारूक मकबूल शाब्दी ने कहा है कि वह ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं और साथ ही महाराष्ट्र प्रदेश कार्याध्यक्ष, मुंबई अध्यक्ष और सोलापुर शहर जिला अध्यक्ष सहित सभी जिम्मेदारियों से भी स्वयं को मुक्त कर रहे हैं.

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद बीएमसी चुनाव में AIMIM को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. हाजी फारूक मकबूल शाब्दी के इस्तीफे को AIMIM के महाराष्ट्र संगठन के लिए एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है. सूत्रों से पता चला है कि मकबूल शाब्दी पार्टी के बड़े नेता वारिस पठान और इम्तियाज जलील से खासे नाराज चल रहे थे, क्योंकि बीएमसी चुनाव में पार्टी चीफ ने इन दोनों को ही सभी जिम्मेदारियां सौंप दी थीं.

हाजी फारुक मकबूल शाब्दी ने पार्टी द्वारा दिए गए विश्वास और अवसरों के लिए आभार व्यक्त किया है और अपने इस्तीफे को स्वीकार करने का अनुरोध किया है. सूत्रों से पता चला है कि शाब्दी के इस्तीफे के बाद पार्टी में घमासान मचा हुआ है. फिलहाल उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Whatsapp Image 2025 12 28 At 7.21.41 Pm

फारूक शब्बी ने हाल ही में मुंबई अध्यक्ष का पद संभाला था और उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया था. उन्होंने AIMIM की प्राथमिक सदस्यता और अपने सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल हाजी फारूक मकबूल शाब्दी वर्तमान में AIMIM महाराष्ट्र के प्रदेश कार्याध्यक्ष, मुंबई अध्यक्ष और सोलापुर शहर के जिला अध्यक्ष थे. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m