नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर के लाखे नगर चौक स्थित पलक झपकाने वाले भगवान गणेश की प्रतिमा के दर्शन अब श्रद्धालु फिर से कर सकेंगे. पंडाल में अश्लील गाना चलाने और उसपर डांस किए जाने के बाद इसे बंद करा दिया गया था. लेकिन बुधवार रात 5 सितंबर को रात 11 बजे पंडाल के पर्दे खोले गए. इस मौके पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी पहुंचे और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. समिति ने जानकारी दी कि आज शाम 5 बजे से श्रद्धालुओं के लिए निरंतर दर्शन की व्यवस्था रहेगी.

बता दें कि 4 सितंबर की रात को विवाद के चलते पंडाल की लाइट बंद कर प्रतिमा को ढक दिया गया था. सिंधु युवा एकता गणेश उत्सव समिति द्वारा लगाए गए पंडाल में बजरंग दल ने देर रात फिल्मी और अशोभनीय गाने बजाने पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने भारी प्रदर्शन करते हुए प्रतिमा विसर्जन की मांग की थी.
बजरंग दल का आरोप था कि न सिर्फ अशोभनीय गाने बजाए गए, बल्कि प्रतिमा के स्वरूप के साथ भी छेड़छाड़ की गई. इस विवाद के बाद समिति से प्रतिमा को मूल स्वरूप में स्थापित करने की बात कही गई थी. अंततः बुधवार रात पंडाल दोबारा खोला गया और पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की अनुमति दी गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें