लखनऊ। राजधानी लखनऊ में स्थित एसजीपीजीआई में बेहद गंभीर हालत में भर्ती मरीजों के लिए कई सुविधाएं इस साल जून से शुरू हो जाएंगी।
दरअसल, लखनऊ का संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट यानि एसजीपीजीआई एकमात्र सरकारी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल है। यहां बेहद गंभीर रोगियों को भर्ती कराया जाता है। अब जून से अस्पताल दो नई सुविधाएं शुरू करने जा रहा है। इस अस्पताल में इमरजेंसी ब्लॉक तैयार होने के साथ अति गंभीर मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस सुविधा भी शुरू हो रही है। इससे अति गंभीर मरीजों को अस्पताल ले आने अथवा यहां से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने में आसानी होगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए पीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि निर्माणाधीन इमरजेंसी ब्लॉक का कार्य जून तक पूरा हो जाएगा। इससे पीजीआई को लगभग पांच सौ अतिरिक्त बेड मिल जाएंगे। इसके साथ ही एयर एंबुलेंस के लिए रनवे सहित अन्य तैयारियां की जा रही हैं। इसे भी जून तक पूरा कर लिया जाएगा। अभी तक यह सुविधा उत्तर प्रदेश के किसी चिकित्सा संस्थान में नहीं है। इस सुविधा के शुरू होने से अति गंभीर रोगियों को इलाज के लिए तुरंत दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकेगा।