रायपुर. पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद मचे राजनीतिक घमासान के बीच वायुसेना अध्यक्ष बीएस घनोवा ने साफ किया कि हमने लक्ष्य पर निशाना साथा है, अब कितनों का नुकसान हुआ यह गिनना हमारा काम नहीं है, यह सरकार करती है.

पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे आतंकी शिविर में 26 फरवरी को रात को भारतीय वायुसेना ने हमला किया था. चार दिनोंं की खामोशी के बाद विपक्षी दलों ने इस हमले को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल करना शुरू कर दिया है. ऐसे में केरल के कोयम्बतूर शहर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए वायुसेना प्रमुख धनोवा ने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि हमले में कितनों की मौत हुई यह वायुसेना बताने की स्थिति में नहीं है, इस संबंध में सराकर स्पष्ट करेगी. हम मानवीय नुकसान को नहीं गिनते, हम यह गिनते हैं कि हमने लक्ष्य पर निशाना साधा या नहीं. हमने लक्ष्य पर निशाना साधा, नहीं तो वे (पाकिस्तान) क्यों जवाबी कार्रवाई करेंगे? यदि हमने जंगल में बम गिराया तो क्यों वे प्रतिक्रिया देंगे.

हमारे सभी विमान लड़ाई में सक्षम

पत्रकार वार्ता के दौरान एयर चीफ मार्शल धनोआ ने कहा कि लोग पाकिस्तान के विमानों के खिलाफ बायसर (मिग-21) के इस्तेमाल को लेकर सवाल कर रहे हैं, मैं एक चीज कहना चाहता हूं कि आप जब सुनियोजित तरीके से हमला करते हो तो मौजूद सर्वश्रेष्ठ विमानों का उपयोग करते हैं, पहले हमले में क्या हमने बायसन का उपयोग किया था? वहीं जब विरोधी आप पर हमला करता है तो मौजूद सभी विमानों का उपयोग करते हो, चाहे वह कोई भी विमान हो. हमारे सभी विमान शत्रु से लड़ाई के लिए सक्षम हैं.

अभिनंदन को मिलेगी पूरी मेडिकल सुविधा

विंग कमांडर अभिनंदन के हवाई जहाज उड़ाने पर किए गए सवाल के जबाव में कहा कि यह उसकी मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करता है. यही वजह है कि विमान से बाहर निकलने के बाद वह मेडिकल चेकअप से गुजर रहा है, जो भी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए जरूरी होगा, उसे दिया जाएगा. जब हमें उसकी मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट मिल जाएगी, वह विमान के कॉकपिट में होगा.