हेमंत शर्मा, इंदौर। ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे मध्यप्रदेश के मदद के लिए वायु सेना सामने आई है। भारतीय वायुसेना का C17 एयरक्राफ्ट आज फिर से इंदौर एयरपोर्ट से खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर गुजरात के जामनगर के लिए रवाना हुआ।
शनिवार दोपहर 2.45 बजे वायु सेना का एयरक्राफ्ट इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा और शाम साढ़े चार बजे विमान खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ। विमान के माध्यम से टैंकर पहुंचने से कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिल पाएगी। इससे न सिर्फ समय की बचत हो रही है बल्कि कई जिंदगियां भी बचेंगी। इससे पहले कल भी खाली टैंकरों को वायुसेना ने एयरलिफ्ट किया था।