पटना। राजधानी के मालसलामी थाना क्षेत्र में एक बड़ी डकैती की घटना सामने आई है। एयर फोर्स के विंग कमांडर आलोक रंजन के घर में सोमवार रात 8 डकैतों ने धावा बोल दिया और करीब 18 लाख रुपये के गहने और 8 लाख रुपये नकद समेत कुल 26 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए। पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

रंजन का पुश्तैनी मकान है

घटना पटना सिटी के छोटकी नगला मोहल्ले की है, जहां विंग कमांडर आलोक रंजन का पुश्तैनी मकान है। उस समय घर में उनके भाई अमित रंजन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मौजूद थे। आलोक रंजन फिलहाल तमिलनाडु में पोस्टेड हैं।

खिड़की का नट खोलकर घर में घुस आए

पीड़ित अमित रंजन ने बताया कि रात के समय परिवार सो रहा था, तभी लगभग 8 की संख्या में डकैत खिड़की का नट खोलकर घर में घुस आए। अंदर घुसते ही डकैतों ने गोदरेज और बक्सा तोड़कर गहने और कैश निकाल लिया। उन्होंने बताया कि जब एक डकैत ने फ्रिज खोला, तो उसका अलार्म बजने लगा, जिससे घरवालों की नींद खुल गई।

पुलिस को सूचना दी

जब परिवार के लोगों ने कमरे से बाहर निकलने की कोशिश की, तो देखा कि दरवाजा बाहर से लॉक किया हुआ था। डकैत पहले ही बाहर से ताला लगाकर फरार हो चुके थे। इसके बाद अमित रंजन ने स्थानीय थाना और पुलिस को सूचना दी।

आठ संदिग्ध बदमाश दिखाई दे रहे

सूचना मिलते ही मालसलामी थाना प्रभारी सुनील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच में FSL (फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है। पुलिस ने घर के CCTV फुटेज भी खंगाले हैं, जिसमें आठ संदिग्ध बदमाश दिखाई दे रहे हैं।

इलाके में दहशत का माहौल

पुलिस का कहना है कि जांच तेज़ी से चल रही है, और जल्द ही डकैती के इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।