Maha Kumbh 2025. प्रयागराज में होने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन में भारतीय वायुसेना भी निर्णायक भूमिका निभाएगी. महाकुंभ के दौरान बमरौली वायुसेना स्टेशन को 20 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक 24×7 उड़ान संचालन के लिए एक नोडल केंद्र के रूप में तैयार किया गया है. जिसके कारण यहां सिविल अनुसूचित, गैर-अनुसूचित और चार्टर्ड उड़ानों की सुविधा दी जाएगी.

जानकारी के मुताबिक वायुसेना स्टेशन बमरौली पर 20 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक 24 घंटे विमानों का आना जाना हो सकेगा. जिसे लेकर एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर कैट टू लाइट भी इंस्टाल हो चुकी है. ऐसे में रात या कोहरे में भी विमानों का संचालन आराम से हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: प्रयागराज के लिए इन शहरों से चलाई जाएंगी 20 और स्पेशल ट्रेनें, जानिए किस रूट से मिलेगी सुविधा

जानकारी के मुताबिक महाकुंभ के दौरान दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जबलपुर, चंडीगढ़ और देहरादून, बिलासपुर, पुणे, भोपाल, नागपुर, चेन्नई, इंदौर, गोवा, अमृतसर, पटना, जम्मू, अयोध्या, गोरखपुर से हर दिन उड़ान का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

इसे भी पढ़ें : MahaKumbh 2025: प्रयागराज के लिए 23 से अधिक शहरों से उड़ान भरेंगी फ्लाइट्स, पर्यटकों को 24 घंटे मिलेगी सुविधा, जानिए A to Z डिटेल…

बता दें कि महाकुंभ में वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट की संभावना है. इसे देखते भी हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने विशेष प्रबंध किए हैं. इन सभी महानुभावो को महाकुंभ मेला की सुखद अनुभूति प्राप्त कराने और उनके रुकने और अन्य प्रोटोकाल की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है. उल्लेखनीय है कि महाकुंभ मेला 2025 पहला मुख्य स्नान पर्व (पौष पूर्णिमा) 13 जनवरी 2025 से प्रारंभ होकर अंतिम मुख्य स्नान पर्व (महाशिवरात्रि) 26 फरवरी 2025 तक कुल 45 दिनों की अवधि में सम्पन्न होगा.