नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में बदले मौसम और छिटपुट बूंदाबांदी के बीच वायु गुणवत्ता में भी थोड़ा सुधार हुआ. इसे देखते हुए केंद्र ने मंगलवार को ग्रैप के तीसरे चरण के तहत लगाई गईं पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया. इससे इमारत बनाने-गिराने से जुड़े प्रोजेक्ट फिर शुरू हो सकेंगे. साथ ही प्रदूषण के कारण बंद किए गए उद्योग भी खुलेंगे. ग्रेप-3 बीएस-4 डीजल वाहनों हटने के बाद बीएस-3 पेट्रोल और पर लगी रोक भी खत्म हो गई है.
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने और आवश्यक रणनीति बनाने के लिए जिम्मेदार वैधानिक निकाय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने मंगलवार को ताजा स्थिति पर बैठक की. बाद में आयोग ने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मद्देनजर दिल्ली में औसत एक्यूआई गंभीर श्रेणी में जाने के आसार नहीं हैं. ऐसे में ग्रैप के तीसरे चरण के तहत दो नवंबर से लागू पाबंदियों को तत्काल प्रभाव हटाया जा रहा है.