DGCA Approval To Air India and Indigo: विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने एयर इंडिया और इंडिगो को विमान आयात करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। एयर इंडिया की 470 और इंडिगो की 500 विमान आयात करने की योजना है। भारत के नागरिक राज्य मंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी है.
प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में वीके सिंह ने कहा कि डीजीसीए ने टाटा समूह की एयर इंडिया और इंडिगो के नाम से विमान संचालित करने वाली इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड को 470 और 500 विमान आयात करने की अनुमति दे दी है. उन्होंने बताया कि विमान की खरीद कीमत, एयरलाइंस और ओईएम के बीच वाणिज्यिक समझौते की जानकारी उपलब्ध नहीं है.
उन्होंने बताया कि जब विमान के आयात के संबंध में एनओसी दी जाएगी, उस समय विमान के पार्किंग स्लॉट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. वीके सिंह ने कहा कि इन विमानों का आयात 2023 से 2035 के बीच प्रस्तावित है। साथ ही डीजीसीए ने दोनों एयरलाइंस को एयरपोर्ट ऑपरेटर के साथ इंडक्शन प्लान साझा करने के लिए कहा था ताकि पार्किंग स्लॉट उपलब्ध कराया जा सके।
एयर इंडिया एयरबस से 250 और बोइंग से 220 विमान खरीदने जा रही है। एयर इंडिया ने एयरबस से 210 A320neo और 40 A350 फैमिली विमान खरीदने के लिए DGCA से अनुमति ले ली है। इसके अलावा एयरलाइंस ने नियामक से 140 बी737 फैमिली, 10 बी777-9, 50 बी737-8, 10 बी777-9 विमान आयात करने की अनुमति ली है। इंडिगो को 500 ए320 नियो फैमिली विमान आयात करने के लिए डीजीसीए से मंजूरी मिल गई है।
इंडिगो ने 500 नए एयरबस ए320 विमानों का ऑर्डर दिया है। एयरबस के साथ एक साथ इतनी बड़ी संख्या में विमान खरीदने का सौदा करने वाली इंडिगो दुनिया की पहली एयरलाइन है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने पहले 470 नए विमान खरीदने के लिए एयरबस और बोइंग के साथ समझौते की घोषणा की थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक