Air India Flight Air Returned: राजधानी दिल्ली से पेरिस जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट बीच रास्ते से लौट आई और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. मिली जानकारी के मुताबिक, पायलट को फ्लाइट के टायर को लेकर कुछ आशंका हुई, जिसके बाद उसने उड़ान भरने के आधे घंटे बाद फ्लाइट को वापस ले लिया और फिर आनन-फानन में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि 28 जुलाई 2023 को दिल्ली-पेरिस उड़ान भरने वाली उड़ान AI143 उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस लौट आई क्योंकि दिल्ली एटीसी ने प्रस्थान के बाद रनवे पर संदिग्ध टायर के मलबे के बारे में उड़ान चालक दल को सूचित किया. फ्लाइट सुरक्षित लौट आई. यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की योजना बनाई जा रही है.

उधर, घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम कर लिये हैं. इसके तहत फायर ब्रिगेड की ओर से अन्य सभी जरूरी इंतजाम किए गए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. इसके बाद एयर इंडिया फ्लाइट की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और विमान में सवार सभी 220 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया.

जानकारी के लिए बता दें कि एयर इंडिया की एक फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से पेरिस के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ देर बाद पायलट को लगा कि विमान का टायर फट सकता है. इस कारण पायलट ने आईजीआई प्रशासन को सूचना दी और आधे घंटे के अंदर फ्लाइट वापस लौट आई और इमरजेंसी लैंडिंग कराई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus