Air India Express Emergency Landing On Kochi Airport: एअर इंडिया एक्सप्रेस को लेकर बड़ी खबर आई है। आज फिर एअर इंडिया का एक विमान हादसे का शिकार होते-होते बच गया। जेद्दा (Jeddah) से कोझिकोड (Kozhikode) आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट का टायर फट गया। इसके बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की कोचीन में इमजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। प्लेन में 160 यात्री सवार थे।
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट IX 398 को राइट मेन लैंडिंग गियर और टायर फेल होने के कारण कोच्चि डायवर्ट किया गया था। विमान की सुरक्षित इमजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट को सुबह 9.07 बजे पूरी इमरजेंसी के साथ लैंड करवाया गया। फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
CIAL के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि सभी इमरजेंसी सेवाओं को पहले ही एक्टिवेट कर दिया गया था। यात्रियों या क्रू मेंबर्स में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। लैंडिंग के बाद जांच में पुष्टि हुई कि दोनों दाहिने तरफ के टायर फट गए थे। वहीं एयरलाइन प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सिर्फ टायर फटे थे और लैंडिंग गियर में कोई दिक्कत नहीं थी। यह इमरजेंसी लैंडिंग नहीं बल्कि कोच्चि में की गई एहतियाती लैंडिंग थी क्योंकि करिपुर एक टेबल टॉप एयरपोर्ट है।
पैसेंजर्स की आगे की यात्रा के लिए व्यवस्था की जा रही
सभी यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंज में ठहराया गया है और उनकी आगे की यात्रा के लिए व्यवस्था की जा रही है। फ्लाइट में देरी या रद्द होने की स्थिति में, एयरलाइन ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों को सड़क मार्ग से कोझिकोड ले जाया जाएगा, जो कोच्चि से लगभग सात घंटे की ड्राइव पर है।
देश के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में शुमार कोझिकोड
बता दें कि जिस करिपुर (कोझिकोड) एयरपोर्ट देश के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में शुमार है। कोझिकोड एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराना जोखिम भरा माना जाता है। एयरपोर्ट नवे ऊंचे पठार पर बना है और उसके दोनों सिरों पर गहरी ढलान (खाई) है। साथ ही रनवे की लंबाई सीमित है। ओवर-शूट की स्थिति में विमान सीधे ढलान में जा सकता है, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है। इमरजेंसी में विमान को रोकने के लिए ज्यादा दूरी चाहिए होती है। तेज बारिश, हवा और विजिबिलिटी यहां अक्सर चुनौती बनती है, जो इमरजेंसी में और जोखिम बढ़ाती है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



