Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. घटना मंगलवार (9 अप्रैल) की है. दरअसल श्रीनगर-दिल्ली फ्लाइट लैंड कराने के बाद पायलट एयरपोर्ट में अन्य फॉर्मेलिटीज कर रहा था. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर लैंडिंग के बाद पायलट को परेशानी होना शुरू हो गई थी. कुछ ही देर में वह बेहोश होकर गिर गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दिल्ली के इंदिर गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक पायलट की मौत हो गई. एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट ने बुधवार को श्रीनगर से उड़ान भरी थी. यह उनकी आखिरी उड़ान थी. दिल्ली एयरपोर्ट पर प्लेन उतारने के कुछ समय बाद ही उनकी जान चली गई.
मिली जानकारी के अनुसार पायलट का नाम अरमान है. उनकी उम्र 28 साल थी और हाल ही में शादी हुई थी. पायलट के साथी कर्मचारियों ने बताया कि लैंडिंग के बाद उसने कॉकपिट में उल्टी की थी और फिर एयरलाइन के डिस्पैच ऑफिस में कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई. हालांकि, अभी तक कार्डियक अरेस्ट की वजहों का पता नहीं लग पाया है, कई बार विमान में एयर टर्बुलेंस की वजह से भी हार्ट अटैक होने की संभावना रहती है. पायलट के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता लग पाएगा.
एयर इंडिया ने दी जानकारी
एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, हमें स्वास्थ्य कारणों से अपने एक अच्छे सहयोगी को खो दिया. इसका हमें बहुत दुख है. हम हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और हम सभी इस भारी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक