Air India Fare Lock Feature: टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने बुधवार को ‘फेयर लॉक’ फीचर पेश किया. इसके जरिए ग्राहक अपने द्वारा चुने गए किराए को 48 घंटे के लिए लॉक कर सकेंगे. हालांकि, इसके लिए उन्हें 500 से 1500 रुपये तक चुकाने होंगे.

एयरलाइन ने आधिकारिक बयान में कहा, इससे ग्राहकों को किराए में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव से बचने में मदद मिलेगी. यह सेवा केवल बुकिंग की तारीख से कम से कम 10 दिन बाद की उड़ान विकल्पों के लिए उपलब्ध है. इस सुविधा के लिए ग्राहकों को अपनी पसंदीदा उड़ान विकल्प चुनना होगा और बुकिंग फ्लो में फेयर लॉक विकल्प का चयन करना होगा.

इसके बाद एक नॉन-रिफंडेबल शुल्क का भुगतान करना होगा. ग्राहक बाद में ‘मैनेज बुकिंग’ विकल्प से अपनी बुकिंग पर वापस लौट सकते हैं. फेयर लॉक फीचर से जुड़ी तीन अहम बातें एयर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, फेयर लॉक अवधि के दौरान बुकिंग में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा.

फेयर लॉक केवल एयर इंडिया की वेबसाइट के जरिए बुक की गई एयर इंडिया की उड़ानों पर ही लागू होगा. फेयर लॉक के लिए चुकाया गया शुल्क नॉन-रिफंडेबल है और इसे फ्लाइट के किराए में एडजस्ट नहीं किया जा सकता. बदलाव के दौर से गुजर रही एयरलाइन.

एयर इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही

कंपनी ने पिछले साल अगस्त में नया लोगो और पोशाक पेश की थी। इसके बाद अक्टूबर-2023 में एयर इंडिया एक्सप्रेस का नया लुक दिखाया गया. फिर कंपनी ने दिसंबर-2023 में अपने कर्मचारियों के ड्रेस कोड में बदलाव किया. एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के लिए अपनी बैगेज पॉलिसी में भी बदलाव किया है. कंपनी की घरेलू उड़ान में सबसे कम किराया श्रेणी में अब यात्री 15 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकता है. पहले केबिन में 20 किलोग्राम तक का सामान ले जाने की सीमा थी.

टाटा ने 27 जनवरी 2022 को संभाला

टाटा संस ने 27 जनवरी 2022 को एयर इंडिया का अधिग्रहण किया. एयर इंडिया के हैंडओवर से पहले टाटा संस के चेयरमैन ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक