Air India Flight: मुंबई से न्यूयॉर्क (New York) के लिए उड़ी विमान बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा. फ्लाइट को बम से उड़ाने के मिली धमकी के कारण पायलट ने वापस मुंबई (Mumbai) एयरपोर्ट में लैंड कराया. मिली जानकारी के मुताबिक, जब एयर इंडिया (Air India) का बोइंग 350 विमान अजरबैजान (Azerbaijan) के ऊपर से उड़ रहा था, तब विमान के क्रू मेंबर्स को यह धमकी मिली. मुंबई एयरपोर्ट पर वापस लैंड करने के बाद बम का पता लगाने की प्रोसेस शुरू की गई, लेकिन अब तक जांच में कुछ सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि यह एक महज झूठी धमकी थी.

Gulmarg Fashion Show: गुलमर्ग फैशन शो पर गरमाई जम्मू-कश्मीर की सियासत, लोग बोले-रमजान के महीने में नंगे नाच की परमिशन किसने दी? मांगनी पड़ी माफी

एयर इंडिया का बोइंग 350 विमान ने रात 2 बजे मुंबई से उड़ान भरी और सुबह 10.25 पर वापस लौट आया. AI-119 में कुल 303 यात्री और 19 क्रू मेंबर्स मौजूद थे. विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट तक यात्रा पूरी करने में करीब 15 घंटे लगते हैं. वहीं एयर इंडिया का कहना है कि विमान अब कल सुबह 5 बजे उड़ान भरेगा. एयर इंडिया की ओर से यह भी कहा गया कि यात्रियों को आराम करने के लिए जगह, भोजन और अन्य सहायता प्रदान की गई है.

‘आप नंबर-1 घटिया किस्म के इंसान हैं…’, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की 3 साल की बेटी का शख्स ने किया पीछा तो उखड़ गए जेडी वेंस

प्राेटोकॉल के तहत वापस बुलाया गया- एयर इंडिया

इस पर एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि, ‘आज 10 मार्च 2025 को मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाले AI-119 पर संभावित सुरक्षा खतरे का पता चला. विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा के हित में प्रोटोकॉल के तहत विमान को वापस मुंबई बुलाया गया. विमान सुबह 10.25 बजे सुरक्षित रूप से मुंबई में उतरा. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं. विमान अब 11 मार्च 2025 को सुबह 5 बजे रवाना होगी, तब तक सभी यात्रियों को होटल में रहने, भोजन और अन्य सहायता की पेशकश की गई है.’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m