Air India Flight: अहमदाबाद हादसे से शुरू हुआ एअर इंडिया के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एअर इंडिया के फ्लाइट में लगातार खामियां सामने आ रही है। दिल्ली से इंदौर जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI2913 के इंजर में टेकऑफ करते ही आग लग गई। आनन-फानन में फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर रही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
एअर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए तुरंत एक वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया गया है, जिससे उन्हें इंदौर भेजा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक एअर इंडिया की फ्लाइट AI2913 दिल्ली से इंदौर जाने के जैसे ही टेकऑफ किया। विमान के कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला। जैसे ही अलार्म बजा और कॉकपिट में आग का संकेत मिला, विमान में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पायलट ने तुरंत जरूरी सावधानी बरती और इंजन को बंद कर विमान को हवा में नियंत्रित रखा। इसके बाद पायलट ने सुरक्षित प्लेन को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया। कुछ ही मिनटों में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
एअर इंडिया में बार-बार आ रही तकनीकी खामी
एअर इंडिया की फ्लाइट्स में लगातार तकनीकी खराबी के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में 18 अगस्त को कोच्चि एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान को अचानक टेकऑफ से पहले रोकना पड़ा था। इससे पहले 16 अगस्त को मिलान (इटली) से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को एअर इंडिया ने आखिरी समय पर रद्द कर दिया था। दोनों ही घटनाओं के पीछे तकनीकी खामी कारण बताई गई थी। एयरलाइन की उड़ानों में लगातार आ रही ऐसी समस्याओं की वजह से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक