नई दिल्ली : हाल ही में एयर इंडिया ने महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाने को लेकर एक पायलट को उड़ान भरने से रोक लगा दी थी. अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में आमंत्रित करने पर एयर इंडिया के एक पायलट को उड़ान भरने से रोके जाने के एक महीने बाद एयरलाइन ने पिछले सप्ताह दिल्ली-लेह उड़ान के कॉकपिट में एक महिला को आमंत्रित करने के मामले में अब दो पायलटों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.

एयर इंडिया प्रबंधन ने एआई-445 विमान के कॉकपिट में अनधिकृत महिला यात्री के प्रवेश के संबंध में केबिन क्रू से शिकायत मिलने के तुरंत बाद पायलट और सह-पायलट के खिलाफ कार्रवाई की.

AI-445 विमान के कॉकपिट में एक अनधिकृत महिला यात्री के प्रवेश करने के संबंध में केबिन क्रू से शिकायत मिलने के तुरंत बाद एयर इंडिया मैनेजमेंट ने पायलट और सह-पायलट के खिलाफ कार्रवाई की है. एयर इंडिया के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, “AI-445 पायलट की एक महिला मित्र ने नियमों का पालन किए बिना कॉकपिट में प्रवेश किया, दोनों पायलटों को एयर इंडिया द्वारा ग्राउंड/ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है.”

इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “घटना पिछले हफ्ते दिल्ली से उड़ान भरने के बाद एआई 445 पर हुई थी. तब से दोनों पायलटों को रोस्टर से हटा दिया गया है.” अधिकारी ने कहा, “दोस्त (महिला मित्र) एक सीनियर हेलीकॉप्टर पायलट है जो एक यात्री के रूप में यात्रा कर रही थी.” एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “एयर इंडिया के पास सभी सुरक्षा संबंधी घटनाओं के लिए एक न्यायपूर्ण दृष्टिकोण है और नियमों के जानबूझकर उल्लंघनों के लिए जीरो टॉलरेंस है. इस तरह के उल्लंघनों को गंभीरता से निपटाया जाता है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.”

इस मामले पर रिस्पॉन्स देते हुए एविएशन रेगुलेटर नागरिक उड्डयन निदेशालय (DGCA) ने कहा, “DGCA इस मुद्दे से अवगत है और इस मामले में प्रक्रियाओं के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.”

एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया  ने विस्तृत जांच के लिए एक समिति बनाई है. हालांकि, एयर इंडिया की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

पहले भी हो चुका है ऐसा मामला

DGCA ने हाल ही में एयर इंडिया के एक पायलट का लाइसेंस निलंबित कर दिया, जिसने 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली मार्ग पर एयर इंडिया की उड़ान AI-915 के कॉकपिट में अपनी महिला मित्र को बुलाया था. इसके लिए, DGCA ने एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था.