मुंबई। कोरोना महामारी की वजह से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लगे लॉकडाउन के बीच एयर इंडिया 16 मई से फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने जा रहा है. इस बार अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के साथ भारत में फंसे दूसरे देशों के लोग भी अपने घर वापस जा पाएंगे. इन उड़ानों के लिए ऑनलाइन बुकिंग और रिजर्वेशन शुरू हो चुका है.
एयर इंडिया दूसरे चरण के इन उड़ानों के जरिए एक तरफ 32 देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाएगा, वहीं दूसरी ओर भारत के लोगों के उनके गंतव्य तक छोड़ेगा. एयर इंडिया इस बार यूके, यूएसए, पेरिस, फ्रेंकफर्ट और सिंगापुर के अलावा अन्य देश शामिल हैं.
दूसरे देशों की यात्रा करने वाले यात्रियों को बुकिंग से पहले ही यह चेक करना होगा कि उड़ान उनके गंतव्य तक पहुंचेगा कि नहीं. क्योंकि यूके, यूएसए जैसे देशों में सभी एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए नहीं खोला गया है.