Air India News: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया आने वाले समय में 1000 से अधिक पदों पर नई भर्तियां करेगी. कंपनी अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए पायलट और ट्रेनर जैसे पदों पर 1000 से ज्यादा योग्य लोगों की तलाश कर रही है.

बता दें, एयर इंडिया के पास फिलहाल 1,800 से ज्यादा पायलट हैं. एयरलाइन ने बोइंग और एयरबस को 470 विमानों का ऑर्डर दिया है. इनमें वाइड-बॉडी विमान शामिल हैं.

नए विमान नेटवर्क में शामिल हो रहे हैं

नए एयरबस फर्म ऑर्डर में A320/321neo/XLR विमानों की संख्या 210 रखी गई है. वहीं, A350-900/1000 विमानों की संख्या 40 रखी गई है.

कंपनी नई भर्ती की जानकारी दे रही है

कंपनी ने गुरुवार को नई भर्तियों की जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरलाइन 1000 से ज्यादा पदों पर पायलटों की भर्ती करने की योजना बना रही है. कंपनी ने कहा, “हम पायलट, फर्स्ट ऑफिसर और ट्रेनर की भर्ती की पेशकश कर रहे हैं. नई भर्तियां ए320, बी777, बी787 और बी737 के लिए की जा रही हैं. इसमें 100 से ज्यादा विमान शामिल होने जा रहे हैं.”

गौरतलब है कि हाल ही में एयर इंडिया के पायलटों ने अपने वेतन ढांचे और सेवा शर्तों में बदलाव को लेकर एयरलाइन के ताजा फैसले पर चिंता जताई थी. 17 अप्रैल को, एयर इंडिया ने अपने पायलटों और केबिन क्रू के लिए एक संशोधित मुआवजा संरचना पेश की, जिसे दो पायलट यूनियनों – इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (ICPA) और इंडियन पायलट गिल्ड (IPG) ने अस्वीकार कर दिया है.

टाटा समूह एयरलाइन का विलय कर रहा है

बता दें कि टाटा ग्रुप के तहत चार एयरलाइंस एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, ऐक्स कनेक्ट और विस्तारा काम करती हैं. Tata Group Air India Express, AIX Connect को मर्ज करने की प्रक्रिया में है. इसके अलावा विस्तारा और एयर इंडिया का भी विलय किया जा रहा है.