Air India Released Vacancies: मुंबई में एयरपोर्ट लोडर के 2,216 पदों के लिए इंटरव्यू देने 25 हजार से ज्यादा उम्मीदवार पहुंचे। इससे मुंबई एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एयर इंडिया के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
नौकरी के लिए पहुंचे उम्मीदवारों की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें युवाओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवेदकों को बिना खाना-पानी के घंटों इंतजार करना पड़ा। ऐसे में कई लोगों की तबीयत खराब होने लगी।
एयरपोर्ट लोडर को मिलती है 20-25 हजार सैलरी
एयरपोर्ट में लोडर के पद पर भर्ती होने वाले कर्मचारी विमान में सामान उतारने-चढ़ाने के साथ-साथ बैगेज बेल्ट और रैंप ट्रैक्टर चलाने का काम भी करते हैं। एक विमान में लगेज, कार्गो और खाद्य आपूर्ति के लिए कम से कम 5 लोडर की जरूरत होती है।
एयरपोर्ट लोडर को 20 से 25 हजार प्रति महीने सैलरी मिलती है। हालांकि, ज़्यादातर लोडर ओवरटाइम करके 30 हज़ार से ज़्यादा कमा लेते हैं। लोडर की नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता बुनियादी है, जबकि उम्मीदवार का शारीरिक रूप से मज़बूत होना ज़रूरी है।