नई दिल्ली। लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों के लिए एयर इंडिया 19 मई से स्पेशल घरेलू उड़ान शुरू करने जा रहा है. मंत्रालय की सहमति मिलते ही इसके लिए नोटिस जारी किया जाएगा.
लॉकडाउन 4 के लिए भारत की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसमें लॉकडाउन 3 में मिल रही सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके लिए एयर इंडिया ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को लाने ले जाने के लिए एयर इंडिया 19 मई से 2 जून के बीच घरेलू उड़ान संचालित करेगा.
जानकारी के अनुसार, इसमें दिल्ली के अलावा मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्ची, जयपुर और अन्य जगहों को शामिल किया गया है. जानकारों के अनुसार, सरकार ने एयर इंडिया को स्पेशल घरेलू उड़ानों के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है. लेकिन औपचारिक अनुमति मिलनी बाकी है. सहमति मिलते ही उड़ान के लिए नोटिस जारी किया जायगा, जिसमें यात्री टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे.