नई दिल्ली। 69 सालों के सफर के बाद भारत की आधिकारिक वायुसेवा एयर इंडिया गुरुवार को आधिकारिक तौर पर टाटा समूह को सौंप दी जाएगी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखर मौजूद रहेंगे.
वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आधिकारिक तौर पर आज दोपहर को टाटा समूह को एयर इंडिया सौंप दी जाएगी. इस अवसर पर मौजूद रहने वालों में समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखर भी शामिल रहेंगे. इस संबंध में टाटा समूह की ओर से भी आज वक्तव्य जारी किया जाएगा.
एयर इंडिया का आधिकारिक शुभंकर महाराजा है. एयर इंडिया न केवल घरेलू बल्कि वैश्विक हवाई सेवा प्रदान करने वाला न केवल भारत बल्कि दुनिया की बड़ी हवाई कंपनियों में से एक है. वर्ष 2020 के आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो कंपनी 101 गंतव्यों में हवाई सेवा देता है, जिसमें से 57 घरेलू और दुनिया के चार महाद्वीपों की 34 देश शामिल हैं.
वैमानिकी विशेषज्ञों के अनुसार, एयर इंडिया की खासियत बेड़े में शामिल एयरबस और बोइंग के बड़ी संख्या में नवीनतम विमान हैं. यह नहीं एयर इंडिया स्टार एलायंस के साथ कोड शेयर करता है, और कंपनी के पास घरेलू उड़ानों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के नाम पर 172 चौड़े और सकरे बॉडी वाले विमान मौजूद हैं.