नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण चरम पर है. धुंध छाने से आम जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है. रविवार को धुंध की वजह से विजिबिलिटी काफ कम हो गई. इसका असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय अवाईअड्डे की टर्मिनल तीन से करीब 32 फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ खराब मौसम के चलते टी-3 हवाई अड्डे (दिल्ली) पर सुबह नौ बजे से उड़ान परिचालन प्रभावित रहा. 12 उड़ानों को जयपुर, अमृतसर और लखनऊ भेज दिया गया.’’

आपको बता दें कि दिल्ली में वायु की गुणवत्ता काफी खराब दर्ज की गई. यहां एयर क्वालिटी इंडैक्स 1000 के पार चला गया है.