मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। दिल्ली की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश की भी हवा प्रदूषित होते जा रही है। राजधानी भोपाल में कल रात से रिमशिम बारिश होने का सिलसिला जारी हैं। बावजूद इसके शहर में अभी भी मानक से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) बना हुआ है। प्रदेश के 4 बड़े शहरों में 200 के पार एक्यूआई लेवल देखा जा रहा है।
प्रदेश में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बिगड़ते जा रहा है। राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर में लोग प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। भोपाल का 295, इंदौर में 170, ग्वालियर में 178 और जबलपुर में 155 एक्यूआई लेवल पहुंच गया।
एयर क्वालिटी इंडेक्स को कुछ इस तरह समझें
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) हवा की गुणवत्ता को बताता है। इससे पता चलता है कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली है। एक्यूआई की गुणवत्ता के आधार पर छह अलग-अलग श्रेणी बनाई गई है। इसमें 0-50 अच्छी, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401 से 500 एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में रखा गया है।
वहीं लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण और PUC में भारी लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। बतादें कि प्रशासन ने अब शहर के अलग अलग रूट पर अफसरों की तैनाती का आदेश जारी किया है। साथ ही PUC जांच के लिए तीन सदस्यीय अलग अलग दलों का गठन भी किया गया। जिसमें जुर्माने के अलावा वैधानिक कार्रवाई का आदेश जारी किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक