वाराणसी. इस समय पूरे देश की हवा खराब चल रही है लेकिन बनारस में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बनारस ग्रीन जोन में बना हुआ है. कुछ इलाकों में चार सौ तो कहीं तीन सौ एक्यूआई दर्ज किया गया जो कि लगभग 15 सिगरेट के धुएं के बराबर है.
शहर के आठ स्थानों पर दो दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स के नमूनों की जांच में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में मिला. शाम से ज्यादा सुबह की हवा की सेहत सबसे अधिक खराब थी. सोमवार की शाम को गोदौलिया का एक्यूआई 337, रथयात्रा का 318 और भिखारीपुर तिराहा का एक्यूआई 296 दर्ज किया गया.
पांच नवंबर को लिए गए हवा के नमूने में रथयात्रा का एयर क्वालिटी इंडेक्स चार सौ दर्ज किया गया. अर्दली बाजार का 375, भेलूपुर का 373, भिखारीपुर तिराहे का 366, लंका 364, कैंट 328, मलदहिया और गोदौलिया का एक्यूआई 320 था. चार नवंबर को रथयात्रा का एक्यूआई 353, लंका का 339, भिखारीपुर तिराहे का 338, भेलूपुर का 338, अर्दली बाजार का 336, कैंट का 326, मलदहिया का 306 और गोदौलिया का एक्यूआई 283 था.