दिल्ली. इन दिनों पूरे देश में लोग खासकर उत्तर भारत में बुरी तरह से वायु प्रदूषण से परेशान हैं, हर तरफ वायु प्रदूषण की बुरी स्थिति है. इसका सीधा फायदा एयर प्यूरीफायर बनाने वाली कंपनियां उठा रही हैं.
वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होने से एयर फ्यूरीफायर बनाने वाली कंपनियों की चांदी हो गई है. इन कंपनियो की बिक्री में इस साल 60 फीसदी का इजाफा हुआ है. जानी मानी कंपनियों जैसे फिलिप्स, पैनासोनिक, यूरेका फोर्ब्स, श्याओमी और ब्लूस्टार जैसी कंपनियों की बिक्री में जबर्दस्त इजाफा हुआ है. खास बात ये है कि इन कंपनियों का बिजनेस देश की राजधानी दिल्ली में काफी हुआ है.
एयर फ्यूरीफायर की सबसे ज्यादा बिक्री दिल्ली-एनसीआर में रही है. जानकारी के मुताबिक इस साल भारत में एयर फ्यूरीफायर का बाजार करीब 500 करोड़ रुपये के आसपास रहा. जो कि पिछले साल की तुलना में करीब 60 फीसदी अधिक था. इसके औऱ भी बढ़ने की संभावना है.