पिछले कुछ दिनों से राजधानी में हवा की क्वालिटी बहुत खराब स्थिति में है. खासकर 15 दिसंबर के आसपास दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडैक्स की जो हालत थी, उसमें घर से निकलना बेहद खतरनाक माना जाता है. दिल्ली में एक्यूआई (AQI) की स्थिति अलग-अलग जगहों पर 400 से लेकर 700 के आसपास है. इस स्तिथि में यही सुझाव दिया जाता है कि घर से बिल्कुल न निकलें, लेकिन ये प्रदूषित हवा तो घर में भी घुस रही है. ऐसी स्तिथि में घर में इस प्रदूषित हवा से बचने के लिए लोग अपने घरों और ऑफिसों में एयर प्यूरीफायर लगवाते हैं. क्या ये एयर प्यूरीफायर सचमुच उपयोगी हैं? आइए जानते हैं ये किस तरह से काम करते हैं.
Air Purifier कैसे करता है काम?
एयर प्यूरिफायर किस तरह से काम करेगा ये इस बात पर निर्भर करता है कि इस डिवाइस में कंपनी ने किस फिल्टर का इस्तेमाल किया है. इस डिवाइस में HEPA फिल्टर आदि का इस्तेमाल किया जाता है, ये फिल्टर हवा में मौजूद छोटे से छोटे कणों को खींचकर हवा की क्वालिटी को बेहतर बनाने का काम करते हैं.
आसान भाषा में समझाएं तो एयर प्यूरिफायर खराब हवा को खींचते हैं और प्यूरिफायर में लगे फिल्टर वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करते हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एयर प्यूरिफायर में चार तरह के फिल्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है, हेपा फिल्टर, ऑयल जेनरेटर फिल्टर, कार्बन फिल्टर और UV फिल्टर आदि.
हेपा फिल्टर के बगैर एयर प्यूरीफायर खरीदने पर क्या होगा
एक एयर प्यूरीफायर को बिना HEPA फिल्टर के खरीदने से, यह उपकरण वायु में उपस्थित छोटे कणों, जैसे कि धूल, धुएं, विषाक्त गैसें और बैक्टीरिया को नहीं रोक पाएगा. यह विषाक्त या एलर्जी फैलाने वाले कणों का संचार कर सकता है जो आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं. एक एयर प्यूरीफायर में HEPA फिल्टर होने के कारण, वह वायु में उपस्थित छोटे कणों को रोकता है और वायु को शुद्ध करता है. इसलिए, एक एयर प्यूरीफायर को बिना HEPA फिल्टर के खरीदने से, वह खराब एयर क्वॉलिटी को दुरुस्त नहीं कर पाएगा.
नोट करें ये 3 जरूरी बातें
अगर आप भी एयर प्यूरिफायर खरीदने जा रहे हैं तो आपको पहले रूम साइज, CADR Rating और HEPA Filter जैसी तीन जरूरी बातों के बारे में पता होना चाहिए. क्या आप जानते हैं किक्या है CADR? CADR का मतलब है क्लीन एयर डिलीवरी रेट, इस रेटिंग से इस बात का पता चलता है कि एयर प्यूरिफायर एक घंटे में कितनी हवा को क्लीन कर सकता है. आसान भाषा में समझाएं तो ये रेटिंग जितनी ज्यादा होगी उतनी ही ज्यादा हवा एयर प्यूरिफायर एक घंटे में साफ करेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक