सुप्रिया पांडेय, रायपुर। ठंड के मौसम में राजधानी की हवा भी अब जहरीली होने लगी है. हैरानी की बात तो यह है कि बीती रात दिल्ली से ज्यादा रायपुर की वायु की गुणवत्ता खराब थी.
पर्यावरणविद नितिन सिंघवी ने बताया कि रायपुर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित स्टेट हेल्थ रिसर्च सेंटर के कार्यालय में मीटर लगा है, पिछले कुछ दिनों से हर रोज रात को वहां पर पीएम 2.5 का स्तर 540 माइक्रोग्राम पर पहुंच रहा है. बीती रात रायपुर के सिविल लाइन का वायु गुणवत्ता सूचकांक 543 के पार पहुंच गया, वहीं दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 423 ही दर्ज किया गया था.
स्पष्ट है कि प्रदेश की राजधानी का वायु देश की राजधानी से ज्यादा खराब है. केवल रायपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के कोरबा, भिलाई और रायगढ़ का नाम भी शामिल है. नितिन सिंघवी ने कहा कि प्रदूषण की वजह यहां का औधोगिक क्षेत्र भी है. औद्योगिक क्षेत्र शहर के दक्षिण हिस्सों में है, और ठंड के समय में उत्तरी हवाएं चल रही है, इसलिए औद्योगिक क्षेत्रों का प्रदूषण शहर में प्रवेश कर रहा है, जो जांच का विषय होना चाहिए.