बिलासपुर। बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनी फ्लाइबिग एयर उत्साहित है. कंपनी के सीएमडी संजय मंडाविया ने राज्य सरकार की तैयारी को बेहतर बताते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अनुमति दे तो तीन महीने में मेट्रो सिटी के लिए हवाई सेवा शुरू कर सकते हैं.

इसके पहले बिलासपुर में हवाई सेवा चालू करने के लिए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और फ्लाइबिग एयर के संचालक संजय मंडविया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. बैठक में हवाई सेवा संघर्ष समिति के सुदीप श्रीवास्तव, हवाई सेवा के याचिकाकर्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष को कांग्रेस विधि विभाग संदीप दुबे भी बैठक में उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सांसद विवेक तन्खा एवं सुदीप श्रीवास्तव ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उसके पश्चात तुरंत मुख्यमंत्री ने एविएशन सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी से बैठक करवा दी, जिसमें राज्य सरकार की तरफ से सार्थक निर्णय शीघ्र लेकर फ्लाईबिग एयर बिलासपुर से हवाई सेवा विस्तार के संबंध में चर्चा की.

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद विवेक तन्खा और फ्लाइबिंग एयर के संचालक संजय बिलासपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे और बिलासपुर के उद्योगपति और समाजसेवी से हवाई सेवा संबंध में बात की. तमाम चर्चा के बाद फ्लाइबिग एयर के सीएमडी संजय मंडाविया ने बिलासपुर से हवाई सेवा के लिए के लिए सकारात्मक माहौल बताया.