अम्बिकापुर। घरेलू विमान सेवा प्रारंभ करने हेतु तैयारियों का जायजा लेने एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इण्डिया की टीम ने आज दरिमा हवाई पट्टी पहुंचकर सघन निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम ने रनवे से लेकर टर्मिनल भवन तथा विभिन्न तकनीकी एवं सुरक्षा मानकों का जायजा लिया तथा वहां उपलब्ध संसाधनों एवं निर्माण कार्यो की प्रगति पर संतुष्टि जाहिर करते हुए समय-सीमा में विमान सेवा शुरु होने की संभावना जताई.
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने आगामी सितम्बर माह में दरिमा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित कर घरेलू विमान सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.
एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इण्डिया की टीम ने निर्माणाधीन टर्मिनल भवन में आगमन, प्रस्थान, कॉमर्षियल टिकट काउन्टर, एक्स-रे मषीन, लॉबी रूम, महिला एवं पुरूष शौचालय तथा बोर्डिंग पास एवं रजिस्टर्ड बैगेज को विपरीत दिषाओं में निर्माण करने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ड्राइंग में सुधार करने के निर्देश दिए. टीम ने बोर्डिंग प्वाइंट का निर्माण चेक-इन एरिया में करने तथा टर्मिनल भवन में दीवारों की संख्या कम करने के सुझाव दिए, ताकि सी.सी. टी.व्ही. कैमरों से अधिक क्षेत्रों को कवर किया जा सके.
निरीक्षण टीम ने अपरेषनल बाउण्ड्री के अन्दर 1 लाख लीटर क्षमता की वाटर टैंक का निर्माण तथा ईंधन टैंक का निर्माण, वॉच टॉवर, एयरपोर्ट सिक्युरिटी रूम, सीटी गेट, पेरिमीटर रोड, टर्मिनल रोड, सेफ्टी शेड् आदि निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के सुझाव दिए.