मुरादाबाद. कहते हैं न सपने सभी के पूरे होते हैं. बस यही कहावत मुरादाबाद के लोगों के बिल्कुल फिट बैठती है. 10 साल बाद मुरादाबाद के लोगों का उड़ान का सपना चंद घंटों में पूरा होने वाला है. आज यानि शनिवार को दुग्ध एवं पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल विमान को हरी झंडी दिखाकर मुरादाबाद से लखनऊ के लिए रवाना करेंगे.

बता दें कि मुरादाबाद से लखनऊ के लिए विमान सेवा शुरू की जा रही है. इस मौके पर फ्लाई बिग कंपनी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जहां जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

जानकारी के अनुसार, 2014 में हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में तब्दील करने के लिए प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच एमओयू साइन हुआ था. इस हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में बदलने के लिए 7 साल लगे. इतना ही नहीं इसके बाद डीजीसीए ने आपत्तियां लगाईं. सारी एनओसी लेने और आपत्तियां दूर करने में एएआई को 2 साल लग गए. इसके बाद 17 नवंबर 2023 को डीजीसीए की ओर से उड़ान का लाइसेंस जारी हुआ.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक